रामगढ़: बोकारो एनएच-23 पर चितरपुर प्रखंड के मारंगमरचा सिकनी मोड़ के पास शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा साथ गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल पहुंच गया है।
मृतक की पहचान दुलमी प्रखंड के सिकनी निवासी 20 वर्षीय टीपू कुमार के रूप में हुई है, वहीं, घायल युवक टीपू का दोस्त पवन कुमार है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं, घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हेलमेट पहने होते तो नहीं जाती जान
जानकारी के अनुसार, टीपू अपने दोस्त पवन कुमार के साथ बाइक में तेल भरवाने चितरपुर पंप गया था, वहां से तेल भरवाने के बाद दोनों अपने घर वापस लौट रहे थे।
इसी क्रम में सिकनी मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे दोनों सड़क पर ही गिर गए।
इससे दोनों के सिर में गंभीर चोट आई और टीपू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जबकि पवन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया गया कि दोनों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना था, अगर हेलमेट पहने होते तो जान बच सकती थी।