लिव इन में रह रही महिला का निर्माणाधिन मकान में मिला अर्धनग्न शव, जांच में जुटी पुलिस

रामगढ़ के फुलसराय रेलवे क्रॉसिंग के पास एक निर्माणाधिन मकान से मंगलवार की सुबह एक महिला का अर्धनग्न शव बरामद किया गया।

Digital News
1 Min Read

Body of woman found in under-construction house: रामगढ़ के फुलसराय रेलवे क्रॉसिंग के पास एक निर्माणाधिन मकान से मंगलवार की सुबह एक महिला का अर्धनग्न शव बरामद किया गया।

मौके पर पहुंची गिद्दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया है।महिला की पहचान 50 वर्षीय अंजू देवी के रूप में हुई है।

मामले में महिला के देवर सूरज बेदिया ने गिद्दी थाने में हत्या का केस दर्ज कराया है। उसने आरोप लगाया है कि पति रामू की मौत के बाद अंजू फुलसराय छोड़ एक व्यक्ति के साथ रामगढ़ शहर में लिव इन में रह रही थी। उसी ने गला दबाकर अंजू की हत्या की है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Share This Article