रामगढ़ में जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए मनाया जायेगा होली

News Aroma Media
3 Min Read

Ramgarh/रामगढ़: होली पर्व के मद्देनजर मंगलवार को जिला समाहरणालय सभागार में जिला शांति समिति की बैठक हुई। बैठक उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए ही पर्व मनाया जाना है।

सरकार द्वारा कई चीजों पर छूट दी गई है। जबकि कई चीजों पर अभी भी रोक है। होली पर्व के दौरान किसी भी तरह की रैली का आयोजन नहीं किया जाना है।

कई बार देखा जाता है कि लोग गाड़ियों पर साउंड सिस्टम लगाकर बड़ी संख्या में एक जगह से दूसरी जगह पर जाते हैं। इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगेगा।

उपायुक्त ने कहा कि कई असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जाती है।

ऐसे में पर्व के दौरान यह बहुत जरूरी है कि हम सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखें एवं जो भी व्यक्ति सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने अथवा अफवाह फैलाने का कार्य करें उसके विरुद्ध संबंधित प्रावधानों के तहत त्वरित कार्रवाई करें।

- Advertisement -
sikkim-ad

उपायुक्त एवं एसपी ने सभी अधिकारियों को अवैध शराब के विरुद्ध विशेष कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की जाए, जो भी व्यक्ति इसका दोषी पाए जाए उसके विरुद्ध तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा जाए।

बैठक के दौरान एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को उनके थानों में शांति समिति की बैठक करने एवं शांतिपूर्ण ढंग से पर्व का आयोजन करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान एसपी प्रभात कुमार द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे युवा वर्ग जो कि बड़ी संख्या में बाइक पर सवार होकर पर्व के दौरान हो हल्ला मचाते हैं एवं माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को पीसीआर टीम एवं बाइक गश्ती दल के माध्यम से होली पर्व के दिन एवं उसके पूर्व लगातार क्षेत्रों का भ्रमण करने एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति के सदस्यों के साथ होली पर्व के शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन हेतु कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा विमर्श किया।

इसके साथ ही उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधिकारियों को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में होली पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह पर विशेष ध्यान रखने एवं कोरोना दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए उनका आयोजन कराने का निर्देश दिया गया।

Share This Article