रामगढ़: सिरका मुंडा पट्टी में बीती रात एक पति ने अपनी पत्नी का गला दबाकर (Wife Murder) मार डाला। घटना को अंजाम देने के बाद वह बाइक लेकर फरार हो गया। बता दें कि दोंनों पति-पत्नी के बीच पति और दूसरी लड़की के बीच अवैध संबंध को लेकर हमेशा लड़ाई होती थी।
बीती रात पत्नी इसी को लेकर पति के सामने विरोध कर रही थी। गुस्से में पति ने उसका गला दबा दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पति-पत्नी की पहचान
पति की पहचान तोपा कलोनी थाना कुजू ओपी जिला रामगढ़ निवासी सुनील सिंह पिता बियम सिंह और पत्नी की पहचान सावित्री देवी के रूप में हुई है।
घटना के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया। और मामले की जांच में जुट गई।