रामगढ़ में 10 लाख की अवैध शराब जब्त

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़: जिले की कुजू पुलिस (Kuju Police) ने एक ट्रक में लदी 370 पेटी शराब की बोतलें जब्त (Liquor Bottles Seized) की है। शराब की बोतलों को छुपाने के लिए ऊपर से रुई रख दिया गया था।

यह जानकारी शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान SDPO किशोर कुमार रजत (SDPO Kishore Kumar Rajat) ने दी।

SDPO ने बताया कि गुरुवार की रात वरीय अधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि ट्रक संख्या आरजे 52 जीए 4959 अवैध शराब (Illicit Liquor) लेकर रामगढ़ के रास्ते ओडिशा से पश्चिम बंगाल राज्य के सिल्लीगुड़ी ले जा रहा है।

रामगढ़ में 10 लाख की अवैध शराब जब्त-Illicit liquor worth 10 lakh seized in Ramgarh

कुल 11 हजार 280 बोतल जब्त किया

पुलिस ने वाहन को कुजू में पकड़ लिया। उस पर भारी मात्रा में शराब लदी थी। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने कई राज खोले, जिसपर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। इसमें शामिल कारोबारियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

रामगढ़ में 10 लाख की अवैध शराब जब्त-Illicit liquor worth 10 lakh seized in Ramgarh

SDPO ने बताया कि ट्रक पर करीब 10 लाख रुपये का अवैध शराब लदा है। पुलिस ने कुल 370 पेटी में रॉयल चैलेंजर और इंपीरियल ब्लू (Royal Challenger and Imperial Blue) का कुल 11 हजार 280 बोतल जब्त किया है।

रामगढ़ में 10 लाख की अवैध शराब जब्त-Illicit liquor worth 10 lakh seized in Ramgarh

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम में मांडू इंसपेक्टर रवींद्र कुमार सिंह, कुजू ओपी प्रभारी विनय कुमार, सुजीत सिंह, तालेश्वर महतो सहित सदलबल शामिल थे।

Share This Article