रामगढ़ के स्कूलों में टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: उपायुक्त माधवी मिश्रा ने आज CCL अस्पताल नईसराय एवं श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल का निरीक्षण कर दोनों केंद्रों पर स्थाई रूप से टीकाकरण केंद्र बनाया।

उन्होंने टीकाकरण शिविर का उद्घाटन किया, जहां बच्चों को कोरोना का टीका लगाया गया।

मौके पर उपायुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर जल्द से जल्द सभी बच्चों को टीका उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

इस दौरान उपायुक्त ने डीआरसीएचओ डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर स्वराज से जिले के अन्य क्षेत्रों में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना का टीका उपलब्ध कराने की तैयारियों की जानकारी ली।

उपायुक्त ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि आने वाले समय में जब से विद्यालय संचालित हो उस वक्त तक प्रत्येक बच्चे को कोरोना का टीका उपलब्ध करा दिया जाए।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article