रामगढ़ में फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: डीएसपी हेड क्वार्टर संजीव कुमार मिश्र ने बॉर्डर क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण पर विशेष जोर दिया है। उन्होंने कहा कि अपराध के बाद आरोपित बड़ी आसानी से दूसरे जिले के क्षेत्र में घुस जाते हैं।

ज्ञातव्य है कि रामगढ़ जिले के रजरप्पा, गोला और बरलंगा थानों से बॉर्डर का क्षेत्र जुड़ा हुआ है। इस वजह से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों और कोयला तस्करों की नजर इन थाना क्षेत्रों में रहती है। उन लोगों पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है।

मंगलवार को डीएसपी हेड क्वार्टर ने रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार, गोला थाना प्रभारी सिद्धांत कुमार, बरलांगा थाना प्रभारी अमित कुमार और गोल सर्किल इंस्पेक्टर विद्याशंकर के साथ क्राइम मीटिंग की।

उन्होंने सबसे पहले गंभीर मामलों में दर्ज प्राथमिकी की समीक्षा की। उन्होंने फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। साथ ही लंबित मामलों का निष्पादन करने का भी आदेश दिया।

Share This Article