रामगढ़: रामगढ़ जिले में बालू, पत्थर और कोयले के अवैध खनन के खिलाफ थाना और अंचल वार अभियान चलेगा।
यह निर्देश डीसी माधवी मिश्रा ने गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में दिया है।
बैठक के दौरान सबसे पूर्व जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार के द्वारा उपायुक्त माधवी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार सहित अन्य अधिकारियों को जिला स्तरीय खनन टास्कफोर्स की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की जानकारी दी गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने अवैध खनन के विरुद्ध अंचल एवं थानावार की गई कार्रवाई तथा चलाए गए जांच अभियान की जानकारी ली।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को अवैध खनन के विरुद्ध नियमित रूप से जांच अभियान चलाकर इस पर रोक लगाने की बात कही।
साथ ही इससे संबंधित प्रतिवेदन नियमित रूप से जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने थाना प्रभारियों से इस संबंध में की गई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों, अंचल निरीक्षकों एवं थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से कार्य करते हुए अवैध खनन के विरुद्ध कार्य करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कारखाना निरीक्षक एवं प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अधिकारियों को नियमित रूप से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में चल रहे हैं कारखानों में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन की जांच करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कार्य विभागों के सभी अधिकारियों को निर्माण कार्य के दौरान वैध चालन के माध्यम से प्राप्त खनिज का ही इस्तेमाल करने का निर्देश दिया।
अवैध रूप से हो रहे बालू के उठाव के विरुद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को इस पर रोक लगाने हेतु विशेष योजना चलाने की बात कही।
इस कार्य संलिप्त तस्करों एवं दोषियों पर त्वरित एफआईआर सहित अन्य कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जहां वर्तमान में खनन कार्य पूरा हो गया है, उनमें अवैध मुहानो को बंद करने का निर्देश दिया।
इसके तहत किए गए कार्यों की समीक्षा के क्रम में सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि किसी भी हालत में अवैध मुहानों से खनन कार्य न किया जाए।
इसके लिए उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।