Ramgarh Java Mahua: रामगढ़ SP डॉक्टर बिमल कुमार के निर्देश पर रविवार को सभी थाना क्षेत्र में अभियान (Campaign) चलाकर 880 किलोग्राम जावा महुआ (Java Mahua) को नष्ट किया गया है।
गोला थाना क्षेत्र में 200 किलो जावा महुआ, बासल थाना क्षेत्र में 200 किलो जावा महुआ, कुज्ज OP में 400 किलो जावा महुआ, भदानीनगर ओपी (Bhadaninagar OP) में 40 किलो जावा महआ, बरकाकाना ओपी में 40 किलो जावा महुआ एवं अवैध शराब (Illicit Liquor) के निर्माण के लिए संचालित विभिन्न सामग्री को नष्ट किया गया।