रामगढ़: रामगढ़ जिले में पिछले 1 महीने से बिजली कटौती बदस्तूर जारी है। इस वजह से ना सिर्फ व्यवसाय प्रभावित हो रहा है, बल्कि आम जनजीवन भी काफी प्रभावित हुआ है।
इस मुद्दे को रामगढ़ विधायक ममता देवी ने मंगलवार को विधानसभा सत्र में उठाया। उन्होंने कहा मांडू, रामगढ़ तथा गोला में पावर ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण कार्य जल्दी शुरू करने की मांग की।
उन्होंने शून्यकाल के माध्यम से लोकहित में हजारीबाग एवं रामगढ़ जिले में की जा रही बेतहाशा बिजली कटौती को बंद कर व्यापक बिजली उपलब्ध कराने हेतु सरकार से मांग की है।
उन्होंने सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि विगत कुछ दिनों से जिले में बेतहाशा बिजली कटौती की जा रही है।
इसके कारण आम जनजीवन, छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन, उद्योग, व्यवसाय, कल- कारखानों में काम करने वाले मजदूरों के रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जिलावासियों को लगातार बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ रहा है।