झारखंड विधानसभा : रामगढ़ विधायक ममता देवी ने होमगार्ड में बहाल हुए जवानों की रखी समस्या

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार को शून्यकाल प्रश्न के माध्यम से रामगढ़ विधायक ममता देवी ने होमगार्ड में बहाल हुए जवानों की समस्या रखी।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के अभाव में वे अपना योगदान नहीं दे पा रहे हैं।

रामगढ़ जिला में विज्ञापन संख्या 01/2018 के सफल अभ्यर्थियों को बुनियादी प्रशिक्षण में पिछले चार वर्षों से अब तक विलंब किया जा रहा है, जिससे बहुत से सफल अभ्यर्थियों का उम्र की समय सीमा समाप्त हो रही है।

इसके कारण सभी सफल अभ्यर्थी व उनके परिजन काफी निराश हताश हैं। इसको लेकर पूर्व में भी सीएम और विभागीय मंत्रियों सहित झारखंड के डीजीपी तथा होमगार्ड डीजी से भी मिलकर इस समस्या से अवगत कराया था।

सफल अभ्यर्थियों ने विधायक को बताया था कि नियुक्ति प्रक्रिया में उनका शारीरिक जांच में विलंब हो रहा है। इस पर विधायक महोदय ने पहल कर यह प्रक्रिया पूरी करवाई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

बीते कुछ दिन पूर्व ही सभी सफल अभ्यर्थियों ने विधायक से आग्रह किया था शारीरिक जांच होने के बावजूद उन्हें प्रशिक्षण में नहीं भेजा जा रहा है। इसे लेकर आज विधायक ने सदन के माध्यम से सभी सफल अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण में भेजने की मांग की।

Share This Article