रामगढ़ : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने युवाओं को अंडा और मुर्गा बेचने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री के इस बयान को भाजयुमो नेताओं ने युवाओं को बरगलाने वाला बयान करार दिया है।
मुख्यमंत्री का यह वीडियो जब वायरल हुआ, तो रामगढ़ में भाजयुमो नेता ठेले पर अंडा और मुर्गा लेकर बेचने के लिए निकल पड़े।
इस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड में अब युवाओं को नौकरी नहीं मिलेगी। मुख्यमंत्री ऐसे हैं, जो युवाओं को मुर्गा, अंडा बेचने की सलाह दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में जेपीएससी एक मजाक बनकर रह गया है। रिक्त पदों पर बहाली नहीं होती। जिन पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन निकाला जाता है, उसकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सफल अभ्यर्थी योगदान देने के लिए भटकते नजर आते हैं।
राजेश ठाकुर ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि आज झारखंड सरकार हर मुद्दे पर विफल साबित हो रही है। सरकार सिर्फ युवाओं को ठगने का काम कर रही है।
सीएम ने चुनाव में वादा किया था कि पांच लाख युवाओं को नौकरी देंगे। नियुक्ति वर्ष का वादा करके इस वर्ष को बेरोजगारी वर्ष में तब्दील होते देख मुख्यमंत्री ने दो साल पूरे होने के समय में युवाओं को नसीहत दे डाली कि युवा अंडा एवं मुर्गी बेचें।
राजेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी काश मुर्गा और अंडा चुनाव से पूर्व करते, तो आज आपके सारे विधायक रोड पर अंडा और मुर्गी बेचते नजर आते।
चाहे जेपीएससी के छात्र हों या सहायक पुलिसकर्मी या स्वच्छ भारत मिशन के युवा का आन्दोलन हो, राज्य के युवा आज सड़क पर आंदोलन करते नजर आ रहे हैं।