रामगढ़: जिले के गोलपार में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
खबर मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, पुलिस ने पूछताछ कर मौत के कारणों की जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम करीब 5 बजे गोलपार निवासी दीपा देवी 48 वर्ष ने अपने घर में फांसी लगा ली। घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
एसआई राजे कुमारी कुजूर ने घटनास्थल पहुंचीं और मामले की जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि महिला अपने घर के कमरे में चुनरी से फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
उन्होंने बताया कि फांसी लगाकर आत्महत्या करने के कारण की जांच की जा रही है। इधर, मुहल्ले वासियों का कहना है कि मृतका के पति रमेश सेठ की पिछले जून महीने में कोरोना से मौत हो गई थी।
इनके पांच व 11 साल के दो बच्चे है। पति के मौत के बाद से दीपा देवी को आर्थिक परेशानी थी।
इधर, मृतका के भाई के पटना से रामगढ़ आने के बाद पोस्टमार्टम कराई जाएगी। घटना के बाद दोनों बच्चे सहित परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है।