रामगढ़: जिले में एक युवक ने रविवार को घरेलू विवाद में पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद युवक सीधे थाने पहुंचा और खुद को सरेंडर कर दिया। यह वारदात कुज्जू ओपी क्षेत्र के ग्राम कर्मा के बनिया टोला का है।
बनिया टोली के मुकेश गुप्ता की शादी तीन साल पहले सिंपी रानी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच तनाव पैदा हो गया।
मामला पिछले रामगढ़ महिला थाना में भी चल रहा था। शनिवार को महिला थाना पुलिस ने उन दोनों के बीच समझौता कराया और उन्हें घर भेज दिया।
घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, कुजू ओपी प्रभारी अवधेश कुमार, मांडू इंस्पेक्टर संजय गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे।
जांच पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई कि समझौते के करीब 20 घंटे बाद ही मुकेश ने पत्नी को मार डाला।