रामगढ़: रामगढ़ जिला पुलिस ने गोदाम से लाखों रुपये का राशन चुराने के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का 12 टीना सरसों तेल भी बरामद किया गया है।
इस मामले की जानकारी मंगलवार को पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोरों में भोला राम पुत्र स्व. चंद्रु राम व दीपक राम पुत्र स्व. बोन्दा राम शामिल हैं। दोनों भुरकुंडा जवाहर नगर के रहने वाले हैं।
पतरातू एसडीपीओ ने बताया कि बीते 8 मई की रात्रि भुरकुंडा बाजार स्थित शालिग्राम तालाब के समीप राकेश कुमार चौधरी के राशन गोदाम में सेंधमारी कर चोरो ने 15 टीना सरसो तेल चुरा लिया था।
भोला राम को उसके घर के पास से जबकि दीपक राम को हुडुमगढा से गिरफ्तार किया गया है।
दोनों की निशान देही पर जवाहरनगर पुराना सिनेमा हॉल मुहल्ला से 12 टीना सरसो का तेल भी बरामद किया गया।
बताया गया कि भोला राम पूर्व में भी चोरी, लूटकांड जैसी वारदातों में जेल जा चुका है।