‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में रामगढ़ आठवें नंबर पर: पूजा सिंघल

News Aroma Media
4 Min Read

रामगढ़: “आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पतरातू प्रखंड के तालाटांड पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सचिव उद्योग सह खनन एवं भूतत्व विभाग सह प्रभारी आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पूजा सिंघल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक अंबा प्रसाद शामिल हुई।

कार्यक्रम के दौरान पूजा सिंघल ने कहा कि “आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत राज्य के सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इसका उद्देश्य लोगों को उनके क्षेत्र में ही सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना तथा समस्याओं का निष्पादन करना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत जिले में अब तक 21900 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्राप्त हुए आवेदनों में से लगभग 13000 आवेदनों का निष्पादन हुआ है, जो कि 58 फीसदी से अधिक है। रामगढ़ जिला का स्थान पूरे राज्य में आठवें नंबर पर है।

कार्यक्रम के दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि आपकी समस्याओं का समाधान करने सरकार स्वयं आपके द्वार पर आई है। अब आपकी बारी है आप सभी बढ़-चढ़कर शिविर में हिस्सा लें एवं अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

जब तक आप स्वयं सामने आकर अपनी समस्याओं को हमारे समक्ष नहीं रखेंगे, तब तक यह बड़ा कठिन है कि हम आपकी समस्याओं का समाधान कर सकें।

इस दौरान उन्होंने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को देते हुए उनसे योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान डीसी माधवी मिश्रा ने सभी अतिथियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों को प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं को सुनने तथा आवेदन प्राप्त करने का निर्देश देते हुए लोगों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि तथा उपायुक्त के द्वारा जेएसएलपीएस की 274 स्वयं सहायता समूह की दीदियों के बीच 4110000 रुपये के रिवाल्विंग फंड का वितरण किया गया।

साथ ही 320 स्वयं सहायता समूह की दीदियों के बीच सामुदायिक निवेश निधि के तहत 01 करोड़ 60 लाख रुपये की राशि का वितरण किया गया। फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत दो लाभुकों को सम्मानित किया गया।

दो लाभुकों को ऑन द स्पॉट 10000-10000 रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई। जोहार परियोजना के तहत चार उत्पादक समूह को सोलर आधारित पंप उपलब्ध कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान तीन दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, एक दिव्यांग को व्हीलचेयर उपलब्ध कराया गया। दो लाभुकों को सुकन्या समृद्धि योजना, दो लाभुकों को कन्यादान योजना एवं दो लाभुकों को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ दिया गया।

पांच लाभुकों को मनरेगा जॉब कार्ड, पांच लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश की चाबी तथा पांच लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराया गया।

मत्स्य पालन के तहत एक लाभुक को नाव तथा एक लाभुक को डीप फ्रीजर के लिए ₹30000 की अनुदान राशि उपलब्ध कराई गयी।

शिविर के दौरान ऑन द स्पॉट मामलों का निष्पादन करते हुए 20 लाभुकों को पेंशन स्वीकृति, पांच लाभुकों को बंदोबस्ती पर्चा, पांच लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया।

इसके अलावा शिविर के दौरान गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण भी किया गया।

शिविर के दौरान मुख्य एवं विशिष्ट तथा उपायुक्त के द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों एवं कर्मियों को लोगों द्वारा दिए गए आवेदनों तथा शिकायतों के निष्पादन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया।

Share This Article