रामगढ़: जिले में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। पिछले एक सप्ताह में ही जिले में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 300 के पार हो गया है।
ऐसी स्थिति में कभी भी इमरजेंसी हो सकती है। इस विषय को लेकर गुरुवार को डीसी माधवी मिश्रा सीधे सदर अस्पताल पहुंची।
यहां उन्होंने कहा कि कोरोना इमरजेंसी के लिए सदर अस्पताल प्रबंधन तैयार हो जाए।
उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में आईसीयू बेड, वेंटीलेटर, पाइप लाइन से ऑक्सीजन सप्लाई के लिए अभी से ही सारी तैयारी कर ली जाए।
ऐसा ना हो कि मरीज अस्पताल पहुंचे और उसे न दवा मिले ना ऑक्सीजन। अगर ऐसी स्थिति आती है और अस्पताल प्रबंधन की तैयारी पूरी नहीं होगी, तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर ही गाज गिरेगी।
उपायुक्त ने सिविल सर्जन से सदर अस्पताल स्थित पीएसए प्लांट के संबंध में जानकारी ली।
साथ ही उन्होंने पीएसए प्लांट की क्षमता, ऑक्सीजन सप्लाई हेतु पाइप लाइन आदि की पुनः जांच करते हुए किसी भी तरह की आकस्मिक परिस्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कोरोना मरीजों के उपचार हेतु उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेते हुए सिविल सर्जन से वर्तमान में रामगढ़ जिले में उपलब्ध कोरोना बेड एवं स्वास्थ्य उपकरणों की जानकारी ली।
वहीं उन्होंने इस संबंध में सिविल सर्जन को कई निर्देश दिए।