रामगढ़: रामगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। रामगढ़ पुलिस की सक्रियता से पांच बाइक चोर को गिरफ्तार भी किया गया है।
उनके पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। इस मामले की जानकारी बुधवार को एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।
रामगढ़ थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी ने बताया कि बाइक चोर गिरोह रामगढ़ जिले से बाइक की चोरी कर बिहार राज्य के गया जिले में बेचते थे। वे लोग इसका फर्जी पेपर भी बनाते थे।
गिरफ्तार चोरों में रामगढ़ शहर के न्यू कॉलोनी बागीचा निवासी पवन सोनी, बिहार राज्य के गया जिला अंतर्गत दाराचक गांव निवासी विकास कुमार उर्फ लालू, बृजेश नगर झोपड़पट्टी निवासी राजा कुमार, अनुज कुमार और मानपुर निवासी अभिषेक कुमार शामिल हैं।
टेकर स्टैंड और भीड़भाड़ वाले इलाके में सक्रिय था गिरोह
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि रामगढ़ शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके और टेकर स्टैंड के आसपास यह गिरोह काफी सक्रिय था।
गिरोह के एक सदस्य को चोरी की काले रंग की अपाची मोटर साईकिल नं0 जेएच 24 ए-4956 के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। अभियुक्त के द्वारा इस कांड के अलावे अन्य कांडों में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए रामगढ़ थाना क्षेत्र से चोरी की गयी मोटर साईकिल को अपने साथी को गया
(बिहार) में बेचने की बात स्वीकार किया गया। गिरफ्तार चोर के निशानदेही पर बिहार के गया जिला के बुनियादगंज एवं चन्दौती थाना क्षेत्र में छापमारी की गई। इस दौरान विभिन्न कांडों में चोरी गयी कुल 04
मोटर साईकिल व स्कूटी को बरामद किया गया। साथ ही वाहन की खरीद-बिक्री करने में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
सब इंस्पेक्टर प्रभात और रोशन ने किया गिरोह को उजागर
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इस गिरोह को पकड़ने के लिए रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार के साथ सब इंस्पेक्टर प्रभात कुमार और रोशन कुमार ने बढ़िया तकनीक इस्तेमाल किया था।
उन दोनों के कार्यों की सराहना करते हुए एसपी ने कहा कि इन लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा।
चोरी की इन गाड़ियों को किया गया जब्त
रामगढ़ थाना कांड सं0 347/21 में चोरी गई अपाची मोटर साईकिल नं0 JH24A4956, रामगढ़ थाना कांड सं0 348/21 में चोरी गई होण्डा एक्टिवा स्कूटी नं0 JH24C-2339 के स्थान पर BR04AJ-2339, रामगढ़ थाना कांड सं0 348/21 में चोरी गयी काला रंग की स्कूटी नं0 JH02AJ9673, चोरी की मोटर साईकिल ब्लू रंग का प्लसर जिसपर फर्जी नम्बर प्लेट नं0 BROIDW8019 लगाया गया था। चोरी की मोटर साईकिल सफेद रंग की अपाची नम्बर नं0 JHO1S-3863 को जप्त किया गया है।