रामगढ़: रामगढ़ पुलिस ने अवैध स्क्रैप कारोबारियों पर एक बार फिर गाज गिराई है। मंगलवार को रेलवे का स्क्रैप प्लांट में खपाने जा रहे दो गाड़ियों को पुलिस ने जप्त किया है।
इस मामले की पुष्टि करते हुए रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि रेलवे का स्क्रैप लदा हुआ एक पिकअप वैन और एक टाटा 407 जप्त किया गया है।
इस अवैध कारोबार में मांडू, घाटो और अरगड्डा के अलावा रामगढ़ के अवैध लोहा व्यापारियों की संलिप्तता की बात सामने आई है।
इस मामले में बबलू प्रजापति का नाम सामने आया है। कहुआ बेड़ा से रेलवे का स्क्रैप गाड़ी में लोड करने की बात भी सामने आई है। फिलहाल, इस मामले में गाड़ी मालिक और ड्राइवर के साथ साथ स्क्रैप कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरे मामले की जांच भी होगी,जिससे पता चलेगा कि इस सिंडिकेट में कौन-कौन लोग शामिल हैं, और इस अवैध कारोबार को किस तरीके से कर रहे हैं।
ज्ञातव्य है कि रामगढ़ जिले में एसपी प्रभात कुमार ने अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी किया था। उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि कोयला हो, लोहा हो या पत्थर हो, अवैध कारोबार किसी भी स्तर पर नहीं चलने दिया जाएगा।