रामगढ़ : एक भोजपुरी गायक की कार से चावल की चोरी किये जाने का मामला सामने आया है। बुधवार की रात एसडीओ ने जब एफसीआई गोदाम में छापामारी की, तो वहां चावल की चोरी होते हुए देखा।
वहां भोजपुरी सिंगर राहुल सिंह की वैगनआर कार में चोरी की हुई चावल से भरी बोरियां मिलीं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।
इस दौरान भोजपुरी सिंगर राहुल सिंह के भाई राजू सिंह को हिरासत में लिया गया है। जब्त वैगनआर कार की सीट पर रखा चार बोरी चावल भी जब्त कर लिया गया है।
इस पूरे मामले की जानकारी डीसी माधवी मिश्रा को ग्रामीणों द्वारा दी गयी थी। डीसी के निर्देश पर एसडीओ मोहम्मद जावेद हुसैन, एसडीपीओ किशोर कुमार रजक और कुजू ओपी प्रभारी अवधेश कुमार दिग्वार- पोचरा, हथमारा स्थित एफसीआई के गोदाम पहुंचे। अधिकारियों ने सबसे पहले एफसीआई के गोदाम को सील किया और इसके बाद जांच शुरू कर दी।
एसडीओ मोहम्मद जावेद हुसैन ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गयी कि उक्त वैगनआर कार से पिछले 20 दिनों से लगातार चावल की बोरियों की ढुलाई की जा रही है। बुधवार की रात भी वह कार जब एफसीआई के गोदाम में घुसी, तो ग्रामीणों को संदेह हुआ।
ग्रामीणों ने गोदाम के गेट पर ही कार को निकलते हुए रोक दिया और इसके बाद संबंधित अधिकारियों को सूचित किया।
एफसीआई गोदाम में भरा अनाज गरीबों का पेट पालने के लिए होता है। लेकिन, उन्हीं गरीबों के पेट पर लात मारने के लिए एफसीआई गोदाम का ताला रात के अंधेरे में खोल दिया जाता है।
नियमानुसार शाम ढलने के बाद एफसीआई गोदाम पूरी तरह से बंद हो जाना चाहिए। गोदाम का ताला सिर्फ दिन के उजाले में ही खोलने का निर्देश वरीय अधिकारियों द्वारा दिया गया है। लेकिन, गोदाम में किस तरह से गोरख धंधा किया जा रहा है, इसका स्पष्ट उदाहरण अब लोगों के सामने है।
चर्चा तो यह भी है कि गोदाम के मालिक द्वारा ट्रकों से भी रात के अंधेरे में अनाज की बोरियों की तस्करी करवायी जाती है। जिला प्रशासन इस पूरे मामले पर जांच बैठा चुका है।