रामगढ़ : रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र के डेली मार्केट का ताला तोड़ दिया गया है।
इस मामले में पूर्व विधायक शंकर चौधरी समेत 13 लोगों के खिलाफ शुक्रवार को छावनी परिषद के सीईओ एमएस हरि विजय ने कार्रवाई की है।
उन्होंने रामगढ़ थाना में आवेदन देकर सभी लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने को कहा है।
सीईओ एमएस हरि विजय ने आवेदन में कहा है कि गोला रोड निवासी शंकर चौधरी और रांची रोड निवासी बलजीत सिंह बेदी के नेतृत्व में छावनी परिषद द्वारा पुराने डेली मार्केट के मुख्य द्वार में लगाये गये सील बंद ताला को तोड़ दिया गया है।
साथ ही सीसीटीवी और तारों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
उन्होंने शंकर चौधरी और बलजीत सिंह बेदी के अलावा बलराम प्रसाद कुशवाहा, घनश्याम महतो, अमित कुमार, मुनेश्वर साव, उमेश प्रसाद कुशवाहा, अभिमन्यु कुशवाहा, ओमप्रकाश कुशवाहा, प्रदीप गुप्ता, जहूर मियां, तुलसी प्रसाद कुशवाहा, सुधीर कुमार सहित अन्य
व्यक्तियों पर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
रामगढ़ डेली मार्केट में सब्जी मंडी को शिफ्ट करने को लेकर छावनी परिषद और पूर्व विधायक शंकर चौधरी के बीच पिछले दो महीने से विवाद चल रहा है।
शंकर चौधरी ने छावनी परिषद के सीईओ को आवेदन देकर यह चेतावनी दी थी कि वह फुटबॉल ग्राउंड में अस्थायी रूप से चल रही सब्जी मंडी को डेली मार्केट में शिफ्ट कर दें।
कोविड-19 की वजह से मार्केट को बंद किया गया था, लेकिन अब कोविड-19 का संक्रमण नहीं के बराबर है।
फुटबॉल ग्राउंड शहर का एकमात्र मैदान है, जहां पर खेलने की व्यवस्था भी है। उनके पत्र के खिलाफ छावनी परिषद के सीईओ ने शंकर चौधरी को धरना देने से मना किया था।
साथ ही कहा था कि किसानों के लिए नये बस स्टैंड के पीछे मार्केट का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें लगभग 350 किसानों को दुकान अलॉट की जायेगी।
इसके बाद आंदोलन करते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
सीईओ के मना करने के बाद भी शंकर चौधरी ने 15 दिसंबर को धरना दिया था। इसके बाद 22 दिसंबर को मार्केट का ताला तोड़ने की धमकी दी थी। उन्होंने अपनी धमकी के बाद मार्केट का ताला भी तोड़ दिया था।