Ramgarh Loot: रामगढ़ (Ramgarh ) शहर में अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है। कहीं चोरी हो रही है तो कहीं बाइक सवार उचक्के दिनदहाड़े लोगों को लूट ले रहे हैं।
शुक्रवार को दामोदर नदी के पास बाइक पर सवार दो उचक्कों ने एक बाइक सवार से रुपयों से भरा थैला उड़ा लिया। उस बैग में 3.5 लाख रुपए मौजूद थे।
इस मामले की सूचना पीड़ित युवक फिरोज खान ने रामगढ़ थाने में दर्ज कराई है। थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया की Hazaribagh जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलीगढ़ा MPI के रहने वाले फिरोज खान शुक्रवार को रामगढ़ शहर के HDFC बैंक से पैसे निकालने आए थे।
यहां से उन्होंने 3.50 लाख रुपए नगद निकाला और एक झोले में डालकर अकेले ही बाइक से अपने घर वापस जा रहे थे। इसी दौरान दामोदर पुल के पास पल्सर बाइक पर सवार दो उचक्कों ने उनका थैला काट लिया और फरार हो गए।
रांची रोड तक किया पीछा, लेकिन भाग निकले उचक्के
फिरोज खान ने बताया कि दो दिन पहले ही उन्होंने अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में एक खाता खुलवाया था। उसमें पैसा जमा करने के लिए ही उन्होंने HDFC Bank से पैसे की निकासी की थी।
दामोदर नदी पुल के पास पल्सर बाइक पर सवार युवकों ने पैसों से भरा थैला काट लिया। इस दौरान उचक्कों का पीछा किया गया। लेकिन वह रांची रोड अशोक सिनेमा की तरफ के रास्ते से भागने में सफल रहे।
Ramgarh थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बीमारी शुरू कर दी गई है। अपराधियों के शिनाख्त के लिए बैंक और घटनास्थल के CCTV फुटेज भी खंगाले गए हैं।