रामगढ़: शारदीय नवरात्र के महा सप्तमी को मां दुर्गा का पट खोला गया। इसके साथ ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
मंगलवार की शाम रामगढ़ शहर के सुभाष चौक, चट्टी बाजार स्थित दुर्गा मंडप, बिजोलिया दुर्गा मंडप, ब्लॉक परिसर दुर्गा मंडप में पारंपरिक तरीके से मां दुर्गा की आरती की गई।
इस दौरान आरती में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। सड़कों पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी।
शाम होते ही सुभाष चौक पर सार्जेंट मेजर मंसू गोप और यातायात थाना प्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में जवान तैनात हो गए।
यहां लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सबसे पहले ऑटो व अन्य गाड़ियों की पार्किंग को बंद करा दिया गया।
इसके अलावा सभी पूजा पंडालों में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई।
बरकाकाना और घुटुवा में भी पूजा पंडालों के आसपास पुलिस जवान तैनात रहे। कोविड-19 का असर सिर्फ पूजा पंडालों तक ही दिखा।
इसके बावजूद पूजा समितियों के द्वारा पंडाल को आकर्षक तरीके से सजाने का प्रयास भी किया गया। ब्लाक परिसर स्थित पूजा पंडाल को कोलकाता के कारीगरों के द्वारा सजाया गया था।
घुटुवा और बरकाकाना में भी बंगाल के कलाकारों ने पंडाल को आकर्षक रूप देने का प्रयास किया।
वेस्ट बोकारो हाउसिंग कॉलोनी में भी स्थापित पूजा पंडाल की सजावट काफी सराहनीय रही। इन सबके बीच मां दुर्गा की प्रतिमा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही।
बिजोलिया दुर्गा पूजा मंडप और ब्लॉक परिसर पूजा पंडाल में बनारस और कोलकाता के कारीगरों के द्वारा मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा बनाई गई है। वहां आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ भी देखी गई।