रामगढ़: जिले के पतरातू प्रखंड क्षेत्र में माही होटल के मालिक राजेंद्र कुमार और रोशन साहू की हत्या (Murder of Rajendra Kumar and Roshan Sahu) के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया है।
सोमवार की सुबह रामगढ़ पतरातू मार्ग पर रसदा गांव के समीप ग्रामीणों ने आग लगाकर सड़क को पूरी तरीके से जाम कर दिया। रविवार की रात अपराधियों ने होटल मालिक की होटल में घुसकर हत्या (Murder) कर दी थी।
माही रेस्टोरेंट के मालिक को गोली मारकर हत्या कर दी
घटना के बाद रामगढ़ पुलिस हरकत में आकर पूरे क्षेत्र में सघन जांच अभियान (Intensive Investigation) चला रही है। पूरा वाक्य बासल थाना क्षेत्र का है। पुलिस माही रेस्टोरेंट में लगे CCTV कैमरे को भी पुलिस खंगाल रही है, जिससे अपराधियों की धरपकड़ की जाए।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व पतरातू में ही ATS के DSP के ऊपर भी जानलेवा हमला किया गया था। घटना के महज 15 दिनों के अंदर अपराधियों के द्वारा माही रेस्टोरेंट (Mahi Restaurant) के मालिक को गोली मारकर हत्या कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस अपराधियों पर नकेल कसती तो इस तरीके की वारदात दोबारा नहीं होती।