रामगढ़ मारुति शोरूम में लगी आग, लाखों का नुकसान

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़: शहर के रांची रोड स्थित मारुति कार के शोरूम में गुरुवार की सुबह शार्ट सर्किट आग लग गई।

हालांकि, शोरूम में कार्यरत कर्मचारी बाल-बाल बच गए। हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।

घटना की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

थाना प्रभारी विद्याशंकर ने बताया कि मारुति सुजुकी एरीना शो रूम हिंदुस्तान ऑटो में भीषण आग लग गई।

इससे लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। घटना में शो रूम में चाय-खाना बनाने वाले एक कर्मी सुदीप कुमार बाल-बाल बच गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

शोरूम के पिछले हिस्से में प्रथम तल के कार्यालय में शार्ट सर्किट से आग लगने की घटना हुई। इस कमरे में रखे सभी कम्प्यूटर सेट, फर्नीचर और कागजात जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गया।

उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे कमरे के अंदर से आग की लपटें निकलने के बाद घटना की जानकारी हुई। सूचना पाकर रामगढ़ थाना पुलिस और दमकलकर्मियों ने शोरूम पहुंचकर आग पर काबू पाया।

शोरूम के ऊपरी तले के एक कमरे में सो रहे एक कर्मी सुदीप ने बताया कि उसके कमरे में भी धुआं भर गया था। उसने किसी तरह से बाहर निकल कर जान बचाई।

Share This Article