रामगढ़ में डीलर के पास धोती-साड़ी लेने गई महिला से छेड़छाड़, मामला दर्ज

Central Desk
2 Min Read

रामगढ़: थाना क्षेत्र के बानासांडी गांव में शनिवार को डीलर रामलखन सिंह ने एक कार्डधारी महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित महिला ने सिमरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पीड़ित महिला ने लिखित आवेदन में कहा है कि सरकार द्वारा वितरण की जा रही धोती साड़ी को लेने अकेले गई थी।

डीलर ने गलत नियत से मुझे पीछे से पकड़ लिया और गलत हरकत करने लगा। इसका विरोध करते हुए वहां से भाग कर घर आई और अपने परिजनों से लेकर ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी दी।

घटना को लेकर काफी संख्या में गांव के लोग जमा होकर डीलर के पास पहुंचे और जमकर हो हंगामा किया। साथ ही डीलर की गिरफ्तारी व दुकान का लाइसेंस रद्द करने की मांग कर रहे थे।

वही घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराते हुए डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही।

- Advertisement -
sikkim-ad

थाना कांड संख्या 136/ 21 के तहत छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया। इस मामले को लेकर रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में डीलर ने गलती मानते हुए माफी मांगी।

Share This Article