Ramgarh Chirag Paswan: बिहार के जमुई संसदीय क्षेत्र से सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) शनिवार को रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका (Rajrappa Maa Chhinnamastika) दरबार में पहुंचे। यहां उन्होंने विधिवत तौर पर पूजा अर्चना करने के बाद सीधे तौर पर कांग्रेसी सांसदों को भ्रष्टाचारी का तमगा लगा दिया।
पासवान ने कहा…
उन्होंने कहा कि देश अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के हाथों में सुरक्षित है। उनका ना खाऊंगा ना खाने दूंगा का डायलॉग हमेशा चलता रहेगा।
आज झारखंड के एक सांसद के घर में भारी मात्रा में अवैध रुपए की बरामदगी इस बात की गवाही दे रहा है कि विपक्ष भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे रहे हैं।
पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार ही कोई भी काम करने का एक मात्र साधन रहा है। इसी वजह से विपक्षियों के ठिकानों से बोरियों में भर भर कर अवैध रुपए जमा किए गए थे। आज जब छापेमारी (Raid) हो रही है तो उन सारे भ्रष्टाचार और काले कारनामों का खुलासा हो रहा है।