सांसद जयंत सिन्हा ने सदर अस्पताल को डेली मेडिकल बुलेटिन जारी करने का दिया निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: कोरोना जांच के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग किट उपलब्ध होनी चाहिए।

तभी कोरोना की तीसरी लहर में लोगों को सुरक्षित किया जा सकता है। यह बातें गुरुवार को सांसद जयंत सिन्हा ने चिकित्सकों के साथ आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कही।

सांसद में कहा कि डॉक्टरों द्वारा जिले में और अधिक टेस्टिंग किट उपलब्ध करवानी चाहिए। साथ हीं डॉक्टरों ने वैक्सिनेसन के लिए स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील भी किया।

सांसद के द्वारा कोविड काल में अपना उत्कृष्ट सेवा देने वाले मेडिकल स्टाफ को सम्मानित करने की बात कहते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही सांसद के द्वारा पूर्ण वैक्सिनेटेड लोगों को बूस्टर डोज देने पर जोर दिया गया। इसके अलावा सदर अस्पताल को डेली मेडिकल बुलेटिन जारी करने का निर्देश दिया गया।

ओमिक्रोन को लेकर जागरुकता बढ़ाने के लिए सर्वाधिक मेडिकल कैम्प लगाने व अन्य माध्यमों से प्रचार करने के निर्देश दिए गए।

Share This Article