BML प्लांट को सांसद जयंत सिन्हा ने दिया 15 दिनों का अल्टीमेटम

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़: हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड स्थित ब्रह्मपुत्र मैटेलिक्स लिमिटेड कंपनी को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है।

अगर 15 दिनों के अंदर प्लांट प्रबंधन स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं का निदान नहीं करता है, तो भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्लांट के मुख्य द्वार पर धरना देगी।

शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता के द्वारा इस संबंध में एक पत्र भी प्लांट प्रबंधक अर्ष साहू को लिखा गया है।

इस पत्र में प्रवीण मेहता ने कहा है कि कमता गांव मे आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणो रैयती भूमीदाताओ से प्राप्त पत्रों में कम्पनी पर शोषण एवं रोजगार से सम्बंधित कई आरोप लगाए गए थे।

ग्रामीणों द्वारा विभिन्न गंभीर समस्याओ से अवगत कराते हुए आपके प्लांट एवं प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों के शोषण करने, वायदा खिलाफी करने, रोजगार छिनने, उनकी कृषक जमीन को बंजर बनाए जाने, ग्रामीणो को जानबूझकर बेरोजगारी की ओर ठेलने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए विभिन्न समस्याओं से सांसद को अवगत कराया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

ग्रामीणों द्वारा लगातार कम्पनी से बातचीत से समस्याओं के समाधान का प्रयास करने पर उनसे प्रबंधन बात नहीं करने की बात कहीं गई।

कम्पनी और ग्रामीण रयैत भूमीदाताओं के बीच तैयार किए गए 11 सूत्री शपथ पत्र को नजर अंदाज कर अभी तक कई मांगों को पूरा नहीं किया गया है, जो अभी तक किए जाने चाहिए थे।

सांसद द्वारा सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया गया। प्लांट से दूषित पानी से ग्रामीणों की कृषक भूमी को जिस तरह नष्ट किया जा रहा है।

उसका औचक निरीक्षण करते हुए प्लांट को आज से 15 दिनों के अन्दर ग्रामीणो की समस्याओ के त्वरित समाधान के लिए आपके श्रेष्ठ कर्मचारीयों को दिशानिर्देश दिए गए।

Share This Article