रामगढ़ में शौचालय निर्माण योजना के पैसे के लिए की गई मुखिया की हत्या

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: जिले के पतरातू प्रखंड अंतर्गत बीचा गांव के मुखिया महेश बेदिया की हत्या शौचालय निर्माण योजना के पैसे के लिए हुई है।

उसकी हत्या में शामिल दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनसे हुई पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा हुआ।

इस मामले में मंगलवार को पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपित महेश बेदिया के पंचायत में सरकारी शौचालय का निर्माण करवा रहे थे।

अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि शौचालय निर्माण कराने के दौरान ठेकेदारों का काफी पैसा खर्च हो गया था।

वह पैसा मुखिया महेश बेदिया के द्वारा रिलीज नहीं किया जा रहा था, जिसको लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

रविवार की रात जब महेश बेदिया मोटरसाइकिल से बाहर निकला तो आरोपितों ने उसका पीछा किया और सुनसान जगह देखकर उसे दबोच लिया।

पुलिस की जांच के दौरान यह बात स्पष्ट हुई कि मुखिया की हत्या गला घोंटकर की गई है। बाइक के एस्लेटर वायर उसका गला घोंटा गया है। इसके बाद भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत बंद खदान में भरे पानी में लाश को फेंक दिया गया।

Share This Article