रामगढ़: नमामि गंगे योजना (Namami Gange Scheme) के तहत शुक्रवार की शाम उपायुक्त माधवी मिश्रा (DC Madhavi Mishra) की अध्यक्षता में मां छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं (Anganwadi workers) द्वारा बनाई गई रंगोलियों (Rangolis) का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने कार्यों की सराहना करते हुए सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को शुभकामनाएं दी।
DC ने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मियों एवं अन्य लोगों को अपने क्षेत्र के नदियों (Rivers) तथा अन्य जल स्रोतों (Water Sources) को साफ सुथरा रखने व अन्य लोगों को जल स्रोतों को स्वच्छ (Clean) रखने के लिए प्रेरित करने की बात कही।
मंच का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर उदय कुमार ने किया
नदियों (Rivers) तथा जल स्रोतों में कूड़ा कचरा व पॉलिथीन (Garbage and Polythene) नहीं डालने, पर्यावरण संरक्षण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक (Single-Use Pastic) का प्रयोग नहीं करने, कपड़े के थैले (Cloth Bags) का प्रयोग करने की सलाह दी घर के गंदे पानी के निपटान के लिए सोख्ता गड्ढा (Blotting Pit) बनवाने, जल स्रोतों में बची हुई पूजा सामग्री व केमिकल से बनी हुई मूर्तियां विसर्जित (Immerse Idols ) नहीं करने, बची हुई पूजा सामग्री (Worship Materials) को पौधों के लिए खाद के रूप में प्रयोग करने एवं खुले में शौच (Defecation) के स्थान पर शौचालय (Toilet) का प्रयोग करने की शपथ (Pledge) दिलाई।
कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर उदय कुमार ने किया।