रामगढ़: राज्य सरकार द्वारा बनाए गए कोविड-19 सर्किट में रामगढ़ जिला भी शामिल है।
रामगढ़ छावनी परिषद अस्पताल में भी 30 ऑक्सीजन बेड लग चुका है। 12 मई से इस अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू होगा।
इस अस्पताल में हुई व्यवस्था का जायजा मंगलवार को डीडीसी नागेंद्र सिन्हा और एसडीओ कीर्ति श्री ने लिया।
अधिकारियों द्वारा अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन सेवा, स्वास्थ्य उपकरण, साफ सफाई आदि की जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी एमएस हरीविजय, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, छावनी अस्पताल के चिकित्सकों तथा कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।