रामगढ़: नमामि गंगे योजना के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को नदियों को साफ रखने, उन में कचरा ना डालने आदि महत्वपूर्ण बातों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा शुक्रवार को पतरातू प्रखंड अंतर्गत पतरातु लेक रिसोर्ट के समीप नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों आदि के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान नुक्कड़ नाटक कला दल के कलाकारों के द्वारा लोगों को गीत नाट्य आदि के माध्यम से गंगा एवं उसकी सहायक नदियों को साफ रखने हेतु जिले वासियों से स्वयं सामने आने की अपील की गई।
इसके साथ ही उनसे श्रमदान करने तथा अन्य लोगों को भी नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों के प्रति जागरूक करने की भी अपील की गई।