अगले चार दिनों तक न्यायालय के कार्य का बहिष्कार करेंगे रामगढ़ के वकील

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़ : जिले के वकीलों ने वकील अजय महतो की हत्या का विरोध किया है। सोमवार को हुई बार एसोसिएशन की बैठक में वकीलों ने घोषणा की कि वे अगल चार दिनों तक न्यायालय के कार्य से बाहर रहेंगे।

बता दें कि रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यवहार न्यायालय के पास एनएच 23 पर वकील अजय महतो की हत्या कर दी गयी थी।

इस हत्याकांड के विरोध में सोमवार को हुई बार एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक में मृत अधिवक्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने कहा कि लाश मिलने के 72 घंटे बाद भी पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है। अब जिला अधिवक्ता संघ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा।

इसके तहत मंगलवार से शुक्रवार तक उपायुक्त, अनुमंडल दंडाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं कार्यपालक दंडाधिकारी न्यायालय के न्यायिक कार्य से अधिवक्ता अलग रहेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर सड़क पर उतरेंगे

मंगलवार को सुबह दस बजे से 10:30 बजे तक काला बिल्ला लगाकर व्यवहार न्यायालय के बाहर आने-जानेवाली दोनों सड़कों पर अधिवक्ता खड़े होकर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करेंगे।

बुधवार से शुक्रवार तक दस बजे से 11 बजे तक व्यवहार न्यायालय के समीप आने-जानेवाली सड़कों पर कुर्सी लगाकर काला बिल्ला लगाकर हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग करेंगे।

अधिवक्ताओं ने कहा कि अगर शुक्रवार तक अजय महतो के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो उसी दिन आपातकालीन आमसभा बुलाकर आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा।

इस संबंध में संघ द्वारा एक ज्ञापन उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया। साथ ही प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, बार काउंसिल ऑफ इंडिया, स्टेट बार काउंसिल, मुख्यमंत्री, पुलिस महानिरीक्षक आदि को भी इसकी विस्तृत सूचना देते हुए हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की गयी है।

Share This Article