रामगढ़ में पंचायतों में शुरू हुए आंगनबाड़ी केंद्र, अधिकारियों ने लिया जायजा

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार एक अप्रैल से कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन शुरू किया गया है।

गुरुवार से जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन शुरू कर दिया गया है। समाज कल्याण विभाग की सहायक निदेशक पम्मी सिन्हा ने रामगढ़ जिले का दौरा किया।

इस दौरान उनके साथ जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नचिकेता मिश्रा भी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंची।

इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के लिए जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन का जायजा लिया।

मौके पर उन्होंने रोस्टर का पालन करते हुए सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा सहायिकाओं को केंद्र का संचालन करने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र के संचालन के दौरान सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करने, हर समय फेस कवर अथवा मास्क का प्रयोग करने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही उनके द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं तथा सहायिकाओं को केंद्र पर सफाई का विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिया गया।

Share This Article