रामगढ़ : नौवीं क्लास की छात्रा मनीषा (Manisha) की अपने घर में ही संदिग्ध हालत में मौत (Death) होने की खबर है।
मामला रामगढ़ जिले के भदानी नगर ओपी क्षेत्र में बीचा गांव का है। भदानी नगर ओपी प्रभारी राजदीप (Rajdeep) ने बताया कि उन्हें यह सूचना मिली थी कि गांव में मनीषा नाम की युवती की मौत हो गई है।
जल्दबाजी में उसका अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया जा रहा है। मृतका की छोटी बहन अनीशा कई तरह के बयान पुलिस और मीडिया के बीच दी है, जिसकी सच्चाई की जांच की जा रही है।
घटना की जानकारी पुलिस को गांव वालों ने दी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
छोटी बहन ने बताई मौत की स्थिति
छोटी बहन का कहना है कि बुधवार को जब वे जंगल की तरफ गई थीं तो वहां तीन युवकों ने उनको बातों में फंसा लिया। युवकों ने उसकी बहन के साथ शारीरिक संबंध (Physical Relationship) भी बनाए।
उसका मोबाइल भी छीन लिया। घर वालों को इसकी जानकारी भी नहीं दी। शनिवार को उसके पिता मदन मोहन सिंह और माता दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए जब घर से निकले तो अनीशा भी दातुन लेने के लिए घर से निकली थी, लेकिन जब वह कुछ देर बाद घर लौटी तो देखा कि मनीषा जमीन पर गिरी हुई है और उसकी मौत (Death) हो चुकी है।