रामगढ़ में सीसीएल की तरफ से संचालित जलापूर्ति योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़: जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त संदीप सिंह ने जिला अंतर्गत सीसीएल क्षेत्रों में लोगों को जल उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की।

बैठक के दौरान पूर्व उपायुक्त ने सीसीएल के अधिकारियों से उनके उनके क्षेत्रों में लोगों को जल उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने सभी सीसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह जल्द से जल्द जिन लोगों को योजनाओं के माध्यम से जल उपलब्ध कराया जा रहा है से संबंधित सूची जिला स्तर पर उपलब्ध कराएं।

इस दौरान उपायुक्त ने सीसीएल के सभी अधिकारियों से उनके क्षेत्रों में किसी कारणवश जो जलापूर्ति योजनाएं वर्तमान में कार्य नहीं कर रही हैं की जानकारी ली।

इस संबंध में उन्होंने सभी अधिकारियों को गर्मी के मौसम को देखते हुए जल्द से जल्द सभी जलापूर्ति योजनाओ का संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्रों में हर एक घर को जलापूर्ति योजनाओं के माध्यम से लाभ दिया जाए।

इसके साथ ही बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि अगर उनके क्षेत्र में थोड़ी बहुत समस्या के कारण कोई जलापूर्ति योजना ठप पड़ी है तो उन पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने एवं उसे ठीक कर लोगों को लाभ देने का निर्देश दिया।

Share This Article