रामगढ़ में विस्थापितों ने जमीन के बदले नौकरी की मांग को लेकर दिया धरना

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़:  रैयत विस्थापित मोर्चा के द्वारा रामगढ के सिरका परियोजना कार्यालय के समक्ष बुधवार को धरना दिया गया।

 इस कार्यक्रम में वंशजों की जमीन के बदले नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास समेत 10 सूत्री मांगों को लेकर आवाज उठाई गई।

मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सिरका समेत आस-पास के क्षेत्रों में सीसीएल सिरका प्रबंधन ने भूमि अधिग्रहण कर वंशजों की जमीन पर उचित मुआवजा अभी तक नहीं दिया।

जिसके कारण हम सभी रैयतो को परेशानी से जूझना पड़ रहा हैं। इस मुद्दे को लेकर मांग पत्र प्रबंधन को सौंपा गया है।

मांग पत्र में रैयत विस्थापितों के वंशजों के जमीन के बदले नौकरी देने, मुआवजा देने और पुनर्वास की व्यवस्था करने की बात कही गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

सीसीएल सिरका प्रबंधन द्वारा मिट्टी डंप व अन्य कारणों से रैयतो की जमीन को बर्बाद किए जाने पर बिना शर्त नौकरी मुआवजा देने की बात कही गई।

वक्ताओं ने कहा कि लगभग 100 एकड़ जमीन का 2015 के बाद ऑनलाइन रसीद निर्गत नहीं हो रहा है।

इस मुद्दे पर प्रबंधन द्वारा अंचलाधिकारी रामगढ़ को पत्र दिया जाना चाहिए।

विस्थापित गांव चाणक बस्ती, कलाली टोला, कहुआबेड़ा, उरांव टोला, बुध बाजार में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है।

सीटीओ लाकर सिरका रोड सेल चालू करने की मांग रखी गई। धरना की अध्यक्षता काशीनाथ बेदिया व संचालन रमेश बेदिया, विनोद करमाली ने किया।

Share This Article