रामगढ़ में व्यवसाई से रंगदारी लेने पर नही बनी बात, तो बनाई हत्या की योजना, दो गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़: जिले में एक व्यवसाई से रंगदारी वसूलने और बात न बनने पर हत्या के इरादे से आए दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पिस्टल, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में रामगढ़ शहर के पारसुतिया बेलवागढ़ निवासी दीपक साहू उर्फ पकौड़ी और कुज्जू ओपी क्षेत्र के रांची रोड सेवटा निवासी राजेंद्र करमाली उर्फ बाबू शामिल हैं।

रांची रोड सेवटा इफीको गेट के पास यह दोनों मौजूद थे। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू कर दी गई।

एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि दीपक साहू उर्फ पकौड़ी को एक साथी ने उन्हें पैसे देकर व्यवसाई से रंगदारी मांगने को कहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

रंगदारी नहीं देने पर उसे डराने धमकाने की बात भी कही थी।

उन्होंने बताया कि व्यवसाई उनकी बात नहीं सुनता तो उसकी हत्या करने की साजिश तैयार कर ली गई थी।

दीपक के पास से बरामद पिस्तौल के मैगजीन पर मेड इन इटली ऑटो पिस्तौल लिखा हुआ है। उसके गोली के पेंदी पर 7.65 अंकित है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

Share This Article