रामगढ़: टीडीएस-टीसीएस के विभिन्न प्रावधानों से जिले के सभी वरीय अधिकारियों एवं कर्मियों को अवगत कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन हुआ।
इस दौरान टीडीएस-टीसीएस के प्रावधानों से संबंधित पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई।
कार्यशाला के दौरान सभी कार्यालय प्रधान, सभी निकासी एवं व्यय पदाधिकारी और उनके अधीनस्थ बिल क्लर्क, वित्त से संबंधित कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर सहायक आयकर आयुक्त टीडीएस परिक्षेत्र, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, आयकर अधिकारी टीडीएस वार्ड बोकारो, नोडल पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता रजनी रेजीना इंदवार और जिले के विभिन्न कार्यालयों के कार्यालय प्रधान कर्मियों सहित अन्य कर्मचार उपस्थित थे।