रामगढ़: झारखंड सरकार ने युवाओं के साथ विश्वासघात किया है। अब युवा हेमंत सोरेन के जुमले में नहीं आने वाली है।
युवाओं के समर्थन में पार्टी सड़क पर उतरेगी। 18 मार्च को रामगढ़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा युवा विश्वासघात दिवस बनाएगी।
गुरुवार को रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय के समक्ष पार्टी कार्यकर्ता युवाओं के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना भी देंगे। यह बात बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कही।
यह कार्यक्रम पूरे राज्य में प्रदेश अध्यक्ष किशलय तिवारी के आवाह्न पर हो रहा है ।
राज्य में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है।
राजेश ठाकुर ने कहा कि राज्य गठन के बाद अगर युवाओं को कोई ठगने का काम किया तो वो है वर्तमान सरकार।
उन्होंने कहा कि सरकार के सहयोगी दल कांग्रेस का प्रत्येक घर से एक नौकरी देने का वादा भी भी टांय – टांय फिस्स हो गया।
उन्होंने कहा की 22 संविदा कार्मियों के 500 रूपये मानदेय बढाने पर सरकार ने करोड़ों रूपये विज्ञापन मे खर्च कर दिए। सरकार द्वारा घोषित बेरोजगारी भत्ता भी युवाओं के साथ सबसे बङा विश्वासघात है।
चुनाव के पूर्व स्नातक और स्नातकोत्तर पास सभी को बेरोजगारी भत्ता की घोषणा करनेवाली सरकार आज तकनीकी डिग्रियों तक सिमट गई।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस मे जिला उपाध्यक्ष प्रह्लाद पाण्डेय, महामंत्री अभितेश सिंह, रामगढ नगर अध्यक्ष तरूण साव, वरिष्ठ कार्यकर्ता अमित ठाकुर उपस्थित थे।