झारखंड : कुरियर से ऑनलाइन सामान मंगाने के नाम पर 53 हजार की फर्जी निकासी

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: कुरियर से ऑनलाइन समान मंगाने के नाम पर एक महिला से 53,500 रुपये की फर्जी निकासी बैंक खाते से कर लेने का मामला सामने आया है।

मामले में बुधवार को लेखानगर, सुभाष चौक निवासी रूपा कुमारी पति राजन कुमार साव ने रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

भुक्तभोगी महिला ने दर्ज किए प्राथमिकी में कहा है कि गत 15 मार्च को उनके मोबाइल में ऑनलाइन समान मंगाने के नाम पर एक कॉल आया।

इसमें समान भेजने के नाम पर मोबाइल के व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया।

लिंक को क्लिक कर कन्फर्म करने की बात करते हुए फोन करने वाले व्यक्ति ने उसके खाते से पांच रुपये कटने की बात कही। लिंक को क्लिक किया तो उसके खाते से पांच हजार रुपये कटने का मैसेज आया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बार दुबारा फोन किया तो लगातार दो बार क्रमश: 25 हजार व 23,500 रुपये उसके खाते से कट गया।

इस तरह से उसके खाते से तीन बार में कुल 53,500 रुपये की कटौती हो गई।

इस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विद्या शंकर ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

Share This Article