रामगढ़: रहावन ओपी क्षेत्र के झुमरा पहाड़ सड़क पर सोमवार को बारातियों से लदी एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी के पलट जाने के कारण गाड़ी पर सवार 20 लोग घायल हो गए।
इसमें छह की हालत गंभीर है। इनमें से तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है। सभी घायलों का प्राथमिक इलाज रामगढ सदर अस्पताल में कराया गया।
बोकारो जिले के झुमरा पहाड़ के अंबाटाड से एक परिवार शादी के लिए रामगढ़ जिले के टूटी झरना आ रहा था।
इसी दौरान ड्राइवर की लापरवाही के कारण गाड़ी झुमरा पहाड़ के बीच रास्ते में ही पलट गई।
दुर्घटना में 20 लोग घायल हुए, जिसमें छह लोग गंभीर हैं। प्राथमिक इलाज के बाद तीन घायल मरीजों को रिम्स रेफर किया गया।
उनमें अंबा टांड़ निवासी लीला देवी (50) , टेकलाल महतो (25) सहित एक अन्य शामिल है।
वहीं अन्य घायलों में कुंजलाल महतो (60) , चुरामन महतो (30) और विना देवी को इलाज के बाद छोड़ दिया गया।
सभी गंभीर रूप से घायल सभी को इलाज के लिए परिजनों द्वारा अस्पताल लाया गया।
दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति टेकलाल महतो ने कहा कि ड्राइवर मोड में काफी तेजी व लापरवाही से गाड़ी चला रहा था।
बार-बार उसको मना करने के बावजूद वह हम लोगों की बातों को नहीं सुना और टर्निंग में पलट गया।