रामगढ़: पश्चिम बंगाल विधानसभा आम चुनाव के अवसर पर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान पूर्ण कराने के उद्देश्य से जिले में 48 घंटे तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
मंगलवार को डीसी संदीप सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 25 मार्च के अपराह्न 6:30 बजे से 27 मार्च के अपराहन 6:30 बजे तक रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकानें बंद रहेंगे।
इनमे बार एवं रेस्तरां, क्लब, कैंटीन सहित सभी प्रकार के मदिरा के थोक एवं खुदरा बिक्री केंद्र, निर्माणशाला एवं अन्य सभी उत्पाद अनुज्ञप्ति प्रदत परिसर बंद रहेंगे।
इसके अलावा 29 मार्च को होली के मद्देनजर ड्राई डे घोषित किया गया है। जिले में 25 मार्च से लेकर 29 मार्च के बीच सिर्फ 36 घंटे ही शराब की दुकानें खुली रहेंगी।