रामगढ़: कुज्जू ओपी क्षेत्र अंतर्गत बनवार कांटा घर पर मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके विरोध में शुक्रवार को बनवार कांटा घर को कर्मचारियों ने बंद रखा।
इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि मृतक महेश राम बनवार गांव का ही निवासी था।
वह जिले के प्रसिद्ध ट्रांसपोर्टर देवराज सिंह के मुंशी के रूप में वहां काम कर रहा था।
गुरुवार की देर रात बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधी उसके पास पहुंचे।
उन लोगों ने बात में उलझा कर महेश राम को अपने पास बुलाया। इसी दौरान पिस्तौल निकालकर गोली मार दी।
महेश राम की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
एसडीपीओ किशोर कुमार रजक और कुज्जू ओपी प्रभारी अजीत भारती के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई है।
पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।