रामगढ़ : जिले के कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए DC चंदन कुमार (DC Chandan Kumar) ने आदेश दिया है कि कुख्यात अपराधी सुरेंद्र भुइयां (Surendra Bhuiyan) को पतरातू थाना में प्रतिदिन हाजिरी लगानी होगी।
DC कि स्पष्ट आदेश दिया है कि भुइयां 6 महीने तक प्रतिदिन 10 बजे सुबह थाना प्रभारी पतरातू के समक्ष हाजिरी लगाएगा। उसके पास लाइसेंसी हथियार (Licensed Weapons) है तो जमा करवाया जाए। नया लाइसेंस निर्गत नहीं किया जाए।
व्यवसायियों और ठेकेदारों से मांगी जा रही रंगदारी
बताया जाता है कि जेल से छुटने के बाद अपने घर पर न रहकर बाहर से ही सुरेंद्र भुइयां व्यावसायियों और ठेकेदारों से रंगदारी की मांग कर रहा है।
रंगदारी (Extortion) नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिला बदर किए जाने के बाद भी वह अवांछित काम में संलिप्त है।