रामगढ़: रांची की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैंकर का बुधवार की सुबह चुटूपालू घाटी में अचानक ब्रेकफेल हो गया। अनियंत्रित टैंकर ने घाटी में कई वाहनों को अपनी चपेट में आने से बचाया।
इस क्रम में एक यात्री बस, कार व तीन बाइक को पीछे से धक्का मार दिया। इससे बस पर सवार यात्री सहित तीनों बाइक सवार बाल-बल बच गए।
रांची से गया जा रहे थे कार से
जबकि कार में सवार दो महिला घायल हो गईं। दोनों महिलाओं को एनएचएआई के एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया। दोनों खतरे से बाहर बताया गया है। दो महिलाएं कार मारुति इग्निस कार पर सवार होकर रांची से गया (बिहार) जा रही थीं।
बताया गया कि तेज रफ्तार ब्रेकफेल टैंकर संख्या जीजे 06 एक्सएक्स 9527 ने सबसे पहले एक बाद एक करके तीन बाइक को अपनी चपेट में लिया। इससे तीनों बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरी।
इसके बाद टैंकर ने आगे आगे जा रही एक बस को अपनी चपेट में ले लिया इससे बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इसके बाद ठीक आगे-आगे चल रहे कार को पीछे से धक्का मार दिया। जिससे कार पर सवार दो महिला घायल हो गई।
जबकि चालक बाल बाल बच गया। इधर, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में कर लिया है।