RAMGARH/रामगढ़: जिले के रजरप्पा स्थित आवासीय कॉलोनी मैदान में रविवार को स्व रिझुनाथ चौधरी फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया।
इसका उद्घाटन गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, रजरप्पा महाप्रबंधक आलोक कुमार, जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा द्वारा किया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नही है। जरूरत है बस उन्हें उभारने की।
उन्होंने आगे कहा आजसू इन खिलाड़ियों को उभारने के लिए ही इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजित कर रही है।
ताकि खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर आगे बढ़ सके।
रजरप्पा के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों को सीसीएल रजरप्पा की तरफ से आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद मिलता रहेगा।
उद्घाटन मैच घाटो व चाईबासा के बीच खेला गया। जिसमें घाटो की टीम ने चाईबासा की टीम को 1-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया।
दूसरी टीम घाटशिला बनाम घाटो मुकुंद बेड़ा के बीच खेला गया। जिसमें 2-0 गोल दागकर घाटो की टीम विजय घोषित हुआ।
मौके पर सीसीएल रजरप्पा के उप प्रबंधक कार्मिक पीएन मिश्रा, जिला एथलेटिक्स एशोसिएशन के सचिव सीडी सिंह, सुराली महतो, गौतम सिंह बम आदि मौजूद थे।