रामगढ़: जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश (Rain) हो रही है, जिसकी वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। पतरातू डैम (Patratu Dam) का जलस्तर भी काफी अधिक बढ़ जाने की वजह से दो और फाटक खोले गए हैं।
इस संबंध में रामगढ़ DC माधवी मिश्रा ने बताया कि लोगों को मंगलकारी नदी और दामोदर नदी से दूर रहने की अपील की गई है।
प्रत्येक गेट से प्रति घंटा 25000 क्यूबिक मीटर पानी डिस्चार्ज होगा
PTPS से परिसंपदा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने जानकारी दी है विगत 48 घंटों में हुई भारी वर्षा के मद्देनजर पतरातू प्रखंड अंतर्गत पतरातू डैम (Patratu Dam) में जल स्तर बढ़ने के कारण बुधवार की सुबह डैम के दो अन्य गेट खोले गए हैं।
अब तक कुल चार गेट खोले जा चुके हैं। जिसके उपरांत प्रत्येक गेट से प्रति घंटा 25000 क्यूबिक मीटर पानी डिस्चार्ज होगा।
उपायुक्त माधवी मिश्रा (Madhavi Mishra) ने लोगों से अपील की है कि वे दामोदर नदी सहित अन्य जल स्रोतों के आसपास ना जाएं तथा अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें।
इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उनके क्षेत्रों में विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है।