रामगढ़ में युवक ने खुद को लगाई आग, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़: शहर के नई सराय स्थित क्षत्रिय धर्मशाला के चहारदीवारी निर्माण के विरोध में शुक्रवार को एक युवक ने खुद को आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे हालत में उसे सीसीएल हॉस्पिटल नईसराय में भर्ती कराया गया।

बताया गया है कि युवक का नाम मनोज कुमार पांडे है। एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बताया कि क्षत्रिय महासभा धर्मशाला के बाउंड्री निर्माण के काम पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

साथ ही जमीन के इस विवाद को सुलझाने के लिए दस्तावेजों के साथ एसडीओ और सीईओ के साथ बैठक करने को भी कहा गया है।

युवक के बड़े भाई राजकुमार पांडे ने कहा कि क्षत्रिय धर्मशाला के पास पीडब्ल्यूडी की जमीन है।

इसके अलावा वहां पर उनके पुरखों की तीन डिसमिल जमीन गलत तरीके से क्षत्रिय महासभा के लोगों ने कब्जा कर लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस मुद्दे को लेकर रामगढ़ कोर्ट में टाइटल सूट 7/07 भी चल रहा है।

बिना कोर्ट के निर्णय के ही क्षत्रिय महासभा के लोगों ने शुक्रवार को बाउंड्री निर्माण का काम शुरू कर दिया। उस स्थान पर पहले से मौजूद ईट, बालू और गिट्टी गिराया गया था, जिसे क्षत्रिय महासभा के लोगों ने ही लूट लिया।

उधर, क्षत्रिय महासभा के महासचिव सरोज सिंह ने पुलिस को बताया कि राजकुमार पांडे का दावा गलत है।

जिस स्थान पर बाउंड्री का निर्माण किया जा रहा है उसके ऊपर कई वर्ष पहले ही धर्मशाला का हॉल बनाया गया है।

जब राजकुमार पांडे के पिता ने उस जमीन पर दावा किया गया था तब महासभा के पदाधिकारियों ने उनके खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज किया था।

उन्होंने कहा कि गुरुवार को राजकुमार पांडे ने कोर्ट के आदेश की अवमानना करते हुए बाउंड्री निर्माण शुरू किया था, जबकि शुक्रवार को क्षत्रिय महासभा धर्मशाला की जमीन पर ही चहारदीवारी का निर्माण कर रही है।

Share This Article